संध्या न्यूज: अब हजारीबाग, सड़कों में गड्ढों के शहर के नाम से जाना जा रहा है। जिधर देखो शहर से गांव तक की सड़कें गड्ढों में तबदील हो चूकी है। इन गड्ढों के वजह से आए दिन लोग चोटिल हो रहे है। कभी मोटरसाइकिल चालक तो कभी टोटो-टेंपू में बैठे सवारी इन सब गड्ढों में गिर कर घायल हो रहे है।
रेलवे ओवर ब्रिज से लेकर ग्वाल टोली चौक, सरदार चौक से ले कर बड़ा बाजार ग्वाल टोली चौक, सरदार चौक से लेकर इमली कोठी, मोहन सिनेमा से लेकर इन्द्रपुरी चौक, इन्द्रपुरी से ले कर पेलावाल, विष्णुपूरी रोड, सिंघानी सहित शहर से ले कर गांव तक की सड़कें गड्ढे में तबदील हो चुकी है।
हजारीबाग को किसके भरोसे छोड़ दिया गया है ये आम जनता पूछ रही है। क्या सिर्फ हजारीबाग के जननेता-समाज सेवी सिर्फ वोट लेने के समय हीं हजारीबाग की जनता जनार्धन को याद करते है, या फिर उनकी समस्या का समाधान भी करेंगे? ये बातें हजारीबाग की जनता पूछ रही है। इसका जवाब कौन देगा? या फिर हजारीबाग की सारी समस्या के साथ-साथ चलने की आदत डाल लेनी पड़ेगी हजारीबाग के लोगों को?
ये फोटो और अपना दर्द हजारीबाग के एक नागरिक ने व्हाट्सएप पर साझा किया है
लिपो रोड, निकट लक्ष्मी सिनेमा हॉल..रोड इतना ज्यादा गड्डा हो गया है कि रोज एक दो टोटो वाले पैसेंजर समेत उलट जाते है पीछे से आ रही माल वाहक के चपेट में आ सकते है बहुत ज्यादा खतरना हो चुका है ये रोड ।कृपया हमारे उच्चाधिकारी इसकी संज्ञान ले और जल्द से जल्द इसे ठीक करवाये अन्यथा बड़ी घटना हो सकती है